ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद जुमे की नमाज को लेकर डायवर्जन, यातायात अस्त व्यस्त

जुमे की नमाज को लेकर डायवर्जन, यातायात अस्त व्यस्त

- एक घंटे तक रहा जीटी रोड व श्री राम पिस्टन के पास डायवर्जन जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को जीटी रोड व श्री राम पिस्टन के पास रूट डायवर्जन किया गया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक यातायात अस्त-व्यस्त...

जुमे की नमाज को लेकर डायवर्जन, यातायात अस्त व्यस्त
Center,DelhiFri, 02 Jun 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

- एक घंटे तक रहा जीटी रोड व श्री राम पिस्टन के पास डायवर्जन जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को जीटी रोड व श्री राम पिस्टन के पास रूट डायवर्जन किया गया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक यातायात अस्त-व्यस्त रहा। वाहनों के दबाव बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नमाज खत्म होने के बाद यातायात सामान्य हो गया। इस दौरान यातायात व स्थानीय पुलिस की टीम तैनात थी। रमजान के महीने में जुमे की नमाज के लिए लोग जीटी रोड व एनएच-58 स्थित मस्जिद के पास जमा होते हैं। लोगों की अधिक भीड़ होने के कारण जीटी रोड पर घंटाघर से जस्सीपुरा मोड़ तक का रास्ता बंद कर दिया गया। वहीं भारी वाहनों को चौधरी मोड़ के पास से डायवर्ट कर दिया गया। इस कारण घंटाघर के पास व गौशाला फाटक के पास यातायात अस्त व्यस्त हो गया। वहीं एनएच-58 पर श्री राम पिस्टन के सामने सड़क की एक लेन को बंद किया गया। इससे इस सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश तिवारी का कहना है कि कुछ देर के लिए दो जगहों पर यातायात डायवर्जन किया गया। इस दौरान वाहनों का दबाव बढ़ गया था लेकिन कुछ देर के बाद यातायात सामान्य हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें