ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सड़कों पर गिरा मलबा एयर क्वाल्टी को प्रभावित करता है: सपना

सड़कों पर गिरा मलबा एयर क्वाल्टी को प्रभावित करता है: सपना

ट्रांस हिंडन। संवाददाता। महागुन मेंशन सोसायटी में रविवार को ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से एजुकेशनल प्रोग्राम ऑन इंडोर क्वाल्टी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वैज्ञानिक...

सड़कों पर गिरा मलबा एयर क्वाल्टी को प्रभावित करता है: सपना
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSun, 26 May 2019 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। महागुन मेंशन सोसाइटी में रविवार को ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन की ओर से एजुकेशनल प्रोग्राम ऑन इंडोर क्वालिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वैज्ञानिक सपना श्रीवास्तव ने कहा कि सड़कों पर गिरा मलबा और गंदगी इंडोर एयर क्वाल्टी को प्रभावित करते हैं। सपना ने कहा कि घरों के बाहर पानी का छिड़काव करना चाहिए। इससे धूल के कण हवा में नहीं उड़ते हैं। वहीं वक्ता निलिन सिंघल ने कहा कि बच्चें स्कूल में 7 से 8 घंटे रहते हैं। प्रदूषित वातावरण से इंडोर क्वाल्टी अधिक प्रदूषित हो जाती है। उन्होंने सलाह दी कि जो भवन सेंट्रलाइज है, उनमें इलेक्ट्रॉनिक एयर फिल्टर लगने चाहिए और साल में एक बार धूल की सफाई जरूर होनी चाहिए। एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया। इस मौके पर असोसिएशन महासचिव सचिन सोनी, मोहित सिंघल, मनीषा कैन, निधि दत्ता, सपना गर्ग, शील शर्मा, उमेश सारस्वत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें