ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद गर्मी की वजह से पानी की किल्लत, अस्पतालों में मरीज बढ़े

गर्मी की वजह से पानी की किल्लत, अस्पतालों में मरीज बढ़े

शहर में 20 जगह लोगों को नहीं मिला पानीकहरगर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीज बढ़े डॉक्टरों ने खानापान में संतुलन की सलाह दीगाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता भीषण गर्मी की वजह से सोमवार को जनजीवन प्रभावित...

गर्मी की वजह से पानी की किल्लत, अस्पतालों में मरीज बढ़े
Center,DelhiMon, 05 Jun 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में 20 जगह लोगों को नहीं मिला पानीकहरगर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीज बढ़े डॉक्टरों ने खानापान में संतुलन की सलाह दीगाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता भीषण गर्मी की वजह से सोमवार को जनजीवन प्रभावित रहा। इससे शहर के 20 इलाकों में पानी की किल्लत रही। बोतलबंद पानी का सहारा लिया। वहीं अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई। सरकारी और निजी अस्पतालों में डायरिया के अधिक मरीज पहुंचे। इसके अलावा सड़कों में ट्रैफिक सामान्य दिनों के मुकबाले कम रहा, मॉल्स-मल्टीप्लेक्स में भी भीड़ कम रही। पानी की दिक्कत रहीगर्मी बढ़ने से कई स्थानों पर पानी की किल्लत शुरू हो गई। इस वजह से लोगों को परेशानी हुई। लोगों को आपूर्ति का पानी नहीं मिला। शहर में नदंग्राम, सिहानी, हिंडन विहार, गुलधर, लोहिया नगर, विजय नगर, प्रताप विहार, लट्ठमार कालोनी, संघर्ष कालोनी, माता कालोनी, रोजी कालोनी, कैला भट्ठा के अलावा ट्रांस हिंडन के विक्रम इंक्लेव, साहिबाबाद गांव, शालीमार एक्सटेंशन, लाजपतनगर, वसुंधरा सेक्टर-3, वैशाली सेक्टर-5 और 7, शहीदनगर आदि इलाकों में पानी की किल्लत रही। गर्मी की वजह से नलकूप लगातार फेल हो रहे हैं। निगम के आठ नलकूपों ने साथ छोड़ दिया। लोहिया नगर के नलकूप से पानी की सप्लाई बंद हो गई। यहां गांधी पार्क वाला नलकूप पहले से खराब था। अब गौरी शंकर मंदिर वाला नलकूप भी खराब हो गया है। तीन दिनों से इस कालोनी में पानी की किल्लत हो गई है। डायरिया के मरीज बढ़े गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालांकि रविवार के मुकाबले सोमवार को पारे में करीब चार डिग्री की कमी दर्ज की गई है। रविवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सिय के करीब था जबकि सोमवार को 44 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। इस वजह से संयुक्त अस्पताल व एमएमजी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि 25 से 30 प्रतिशत मरीज उल्टी दस्त के आ रहे हैं। एमएमजी अस्पताल में जनरल फिजीशियन की ओपीडी में 30 प्रतिशत मरीज डायरिया के पहुंच रहे हैं।वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ डायरिया के मरीज बढ़े हैं। 500 मरीजों की ओपीडी में 150 मरीज डायरिया के होते हैं। संयुक्त जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। रोजाना 10 से अधिक मरीज डायरिया के भर्ती हो रहे हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मरीज बढ़े हैं। डायरिया के मरीजों को ड्रिप चढ़ाने की जरूरत होती है। निजी अस्पतालों में भी खासी संख्या में मरीज गर्मी की चपेट में आकर पहुंचे रहे हैं। यशोदा अस्पताल के डॉ. गौरव ने बताया कि पिछले सप्ताह से डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज पूरे शहर के मरीज शामिल हैं। वहीं सर्वोदय अस्पताल के डॉ. अमित गर्ग ने बताया कि गर्मी की वजह से लोग हीट स्ट्रोक की चपेट आ रहे हैं। सड़कों पर ट्रैफिक रहा कम गर्मी की वजह से सड़कों पर रोजाना के मुकाबले 25 फीसदी तक कम ट्रैफिक रहा। आमतौर पर सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने की वजह से ट्रैफिक अधिक रहता है, जिससे मुख्य सड़कों पर जाम लग जाता है। इनमें मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, चौधरी मोड़, भाटिया मोड़, हापुड़ तिराहा, नया बस अड्डा, मोहन नगर, वसुंधरा लालबत्ती, डाबर तिराहा आदि शामिल हैं। लेकिन सोमवार इन व्यस्त रहने वाले चौराहों पर जाम की स्थितियां नहीं दिखीं। सुबह और शाम यातायात लगातार चलता रहा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश तिवारी ने बताया कि सोमवार को करीब 25 फीसदी ट्रैफिक सड़कों पर कम रहा। कहीं पर भी जाम की सूचना नहीं मिली।घर से निकलने से पहले भरपूर पानी पिएं आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि गर्मी में शरीर से पसीना अधिक निकलता है। इस वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इससे बचने के लिए पानी खूब पिएं। संभव हो तो घर के बाहर पानी की बोतल साथ में ले जाएं। इसके अलावा सिर ढक पर ही निकलें। कोल्ड ड्रिंक के बजाए नींबू शिकंजी, लस्सी, छाछ और नारियल पानी का सेवन अधिक करें। बाजार में बिकने वाले कटे फल न खाएं और अधिक तला भुना खाने से परहेज करें। गर्मी से एसी में और एसी से अचानक गर्मी में न जाएं। माल्स और मल्टीप्लेक्स में कम रही भीड़ मॉल्स और मल्टीप्लेक्स में दोपहर को सामान्य दिनों के मुकाबले कम भीड़ दिखी। आप्यूलेंट मॉल और गौड़ प्लाजा में दोपहर में फुटफाल कम रहा। लोग गर्मी की वजह से मॉल्स में नहीं गए। करीब 20 फीसदी कम भीड़भाड़ दिखी। वहीं मल्टीप्लेक्स में दोपहर के शो की 25 से 30 फीसदी कम बुकिंग रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें