ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आतंकी टुंडा के मामले में डॉक्टर की नहीं हुई गवाही

आतंकी टुंडा के मामले में डॉक्टर की नहीं हुई गवाही

- जिला जज की अदालत में हो रही है सुनवाई - कई आतंकी वारदातों का टुंडा है आरोपी करीब 20 वर्ष पहले फ्रंटियर मेल ट्रेन में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की त्वरित न्यायालय में...

आतंकी टुंडा के मामले में डॉक्टर की नहीं हुई गवाही
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 27 Jul 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

- जिला जज की अदालत में हो रही है सुनवाई - कई आतंकी वारदातों का टुंडा है आरोपी करीब 20 वर्ष पहले फ्रंटियर मेल ट्रेन में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की त्वरित न्यायालय में पेशी हुई। गुरुवार को इस मामले में डॉक्टर की गवाही होनी थी। लेकिन गवाह डॉक्टर के अदालत में उपस्थित नही होने पर गवाही नहीं हो सकी। बचाव पक्ष की अधिवक्ता धर्मशीला ने बताया कि वर्ष 1997 में गाजियाबाद फ्रंटियर मेल ट्रेन में बम ब्लास्ट हुआ था। इस घटना के मामले की त्वरित न्यायालय में सुनवाई चल रही है। डासना जेल से कड़ी सुरक्षा में टुंडा को अदालत में पेश किया गया। न्यायालय में गुरुवार को अस्पताल के डॉक्टर की गवाही होनी थी। डॉक्टर के नहीं उपस्थित होने पर गवाही नहीं हो सकी। अदालत ने इसके लिए अगली तारीख 31 अगस्त नियत की है। इसके बाद वापस कड़ी सुरक्षा में उसे जेल ले जाया गया। बता दें कि पिलखुवा निवासी आतंकी टुंडा इन दिनों डासना जेल के उच्च सुरक्षा बैरक में बंद है। फ्रंटियर मेल हादसे की सुनवाई होने के कारण उसे यहां की जेल में रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें