ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद डॉक्टर नहीं फार्मासिस्ट कर रहे मरीजों का इलाज

डॉक्टर नहीं फार्मासिस्ट कर रहे मरीजों का इलाज

ट्रांस हिंडन।संवाददाता। टीएचए के 2 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का इलाज फार्मासिस्ट कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग प्रहृलादगढ़ी और मकनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक की व्यवस्था नहीं कर पाया...

डॉक्टर नहीं फार्मासिस्ट कर रहे मरीजों का इलाज
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 08 Feb 2018 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददाताट्रांस हिंडन के दो सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का इलाज फार्मासिस्ट कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग प्रह्लादगढ़ी और मकनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक की व्यवस्था नहीं कर पाया है। ऐसे में रोजाना 100 से ज्यादा मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हिन्दुस्तान ने बुधवार और गुरुवार को को प्रह्लादगढ़ी, साहिबाबाद और मकनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल जाना। सीन-1स्थान-प्रह्लादगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना लगभग 50 मरीज आते हैं। दो माह पूर्व यहां तैनात चिकित्सक ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद कुछ दिन के लिए दूसरे चिकित्सक की तैनाती की गई, लेकिन उन्होंने भी निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को जब हिन्दुस्तान टीम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची तब यहां तैनात फार्मासिस्ट मरीजों को देखकर उन्हें दवा दे रहे थे। फार्मासिस्ट ने पूछने पर बताया कि चिकित्सक जिलाधिकारी के साथ बैठक के लिए गए हैं। सीन-2स्थान-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकनपुरमकनपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 10 माह से एक भी चिकित्सक की तैनाती नहीं है। अस्पताल में एक भी डॉक्टर ना होने की वजह से फार्मासिस्ट ही मरीजों का इलाज कर रहा है। फार्मासिस्ट सुधीर शर्मा ने बताया कि सीएमओ से कई बार मांग करने के बाद भी अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ना होने वजह से कभी कभी दिक्कतें आती हैं जिसकी वजह से उन्हें मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ता है। सीन-3स्थान-सरस्वती विहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रसाहिबाबाद के सरस्वती विहार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोज करीब 100 मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं। अस्पताल में दो चिकित्सकों की तैनाती की गई है, लेकिन वहां एक ही डॉक्टर मौजूद था। इसके अलावा अस्पताल में एक फार्मासिस्ट भी मौजूद थे। जानकारी करने पर पता चला कि एक महिला चिकित्सक सीएमओ के साथ बैठक करने गई हैं। --प्रह्लादगढ़ी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ. नीरज सिंधू ने दो महीने पहले ही स्तीफा दिया था, जिसके चलते अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। पिछले महीने भी चार डॉक्टरों को भर्ती किया गया था लेकिन वेतन कम होने के चलते उन डॉक्टरों ने भी इस्तीफा दे दिया। जल्द ही सरकार के आदेश पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। मरीज को खाली दवा की शीशी देने के मामले में जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करेंगे। एनके गुप्ता, सीएमओ --बच्चे को दवा दिलाने आना पड़ा। स्वास्थ्य केंद्र से दवा की शीशी खुली हुई दी गई। जब देखी तो तुरंत केंद्र पर जाकर बताया। इसके बाद उन्हें दूसरी शीशी मुहैया कराई गई। वंदना वर्मा, प्रह्लादगढ़ीसाहिबाबाद के स्वास्थ्य केंद्र से अकसर इलाज करवाते हैं। यहां डॉक्टर की कमी नहीं है लेकिन कभी कभी डॉक्टर नहीं मिलते हैं।माया, प्यारे लाल सेठ कालोनीहमेशा यहीं से इलाज करवाते हैं। कभी कोई समस्या नहीं हुई। हमेशा डॉक्टर मिलते हैं और सही दवा देकर भेजते हैं। विजय कुमार, साहिबाबादअपने पोते का इलाज करवाने के लिए आज पहली बार यहां आए हैं। फार्मासिस्ट ने जांच कर दवा दे दी है।ओमबीरी, मकनपुर --

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें