ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को लेकर बैठक ली

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को लेकर बैठक ली

गाजियाबाद। संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने व सड़क निर्माण कार्यों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। इसमें उद्यमियों ने क्षेत्रों की विभिन्न समस्यओं के...

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को लेकर बैठक ली
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 26 Sep 2018 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। संवाददाताऔद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने व सड़क निर्माण कार्यों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। इसमें उद्यमियों ने क्षेत्रों की विभिन्न समस्यओं के बारे में बताया। साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में किए जा रहे अतिक्रमण की समस्या को प्रमुख रूप से रखा गया। जिलाधिकारी ने नगर निगम को 10 अक्टूबर तक समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में नगर निगम को सफाई व्यवस्था करने, संभागीय परीवहन विभाग को अनियंत्रित खड़े वाहनों पर रोक लगाने के निर्दश दिए। मुख्य अभियन्ता नगर निगम ने बताया कि समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में सडक नाले, नालियों की मरम्मत साफ-सफाई, निर्माण आदि से सम्बन्धित कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सफाई कार्य पूर्ण कराया जाए। बैठक में उद्यमियों ने बताया कि औद्योकि क्षेत्र में 229 में से केवल 30 ही स्ट्रीट लाइट जल रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लाईटों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में सभी अधिकारियों की कार्य सीमा 10 अक्टूबर तक जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित की गयी है। साथ ही विद्युत, नगर निगम, यूपीएसआईडीसी, लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभागोें को निर्देशित किया कि बैठक में जो भी निर्देश दिये जाते है उनकी अनुपालन आख्या अगली बैठक से पूर्व अवश्य भेज दे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, उद्योग, विद्युत नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी व आद्यौगिक संगठन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें