Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDistrict Level Trials for Junior Girls Football Held in Ghaziabad 10 Selected for Meerut Trials

फुटबॉल के ट्रायल में 10 बालिकाओं का हुआ चयन

गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं का फुटबॉल जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें 10 बालिकाओं का चयन मेरठ के मंडल ट्रायल के लिए किया गया है। इसके अलावा, टेबल टेनिस का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 15 Sep 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल के ट्रायल में 10 बालिकाओं का हुआ चयन

गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को जूनियर बालिकाओं का फुटबॉल का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें 10 बालिकाओं का चयन मंडल ट्रायल के लिए हुआ है, जो मेरठ में 17 को होगी। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि 21 से 28 सितंबर तक आगरा में बालिकाओं की प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता खेली जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए मेरठ मंडल टीम का चयन होना है। सोमवार को महामाया स्टेडियम में फुटबॉल का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया। फुटबॉल में बालिकाओं में 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो अब मेरठ में मंडल ट्रायल में शामिल होंगी।

इनमें काव्या,सिमरन, काजल, आकांक्षा, प्रियंका,सोनिया, सुनीता, रोशनी,आंचल और जोगेश्वरी शामिल हैं। इसके अलावा टेबल टेनिस का भी ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें दो लड़कों का चयन मंडल ट्रायल के लिए हुआ है। मंडल ट्रायल मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 सितंबर को होगा। टेबल टेनिस की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 20 सितंबर तक आगरा में खेली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।