Distribution of Tool Kits and Cheques on Vishwakarma Jayanti in Ghaziabad विकास भवन में लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरित किए, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDistribution of Tool Kits and Cheques on Vishwakarma Jayanti in Ghaziabad

विकास भवन में लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरित किए

गाजियाबाद में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में विश्वकर्मा जयंती पर सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा ने लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 17 Sep 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
विकास भवन में लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरित किए

गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में विश्वकर्मा जयंती पर सांसद व विधायक ने लाभार्थियों को टूल किट व चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। सांसद व विधायक ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 55 लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण किए साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के पांच लाभार्थियों को चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी दी।

साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान उपश्रम आयुक्त अनुराग मिश्र, सहायक श्रम आयुक्त वीरेंद्र कुमार , अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रीति त्यागी आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।