विकास भवन में लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरित किए
गाजियाबाद में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में विश्वकर्मा जयंती पर सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा ने लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण...

गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में विश्वकर्मा जयंती पर सांसद व विधायक ने लाभार्थियों को टूल किट व चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। सांसद व विधायक ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 55 लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण किए साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के पांच लाभार्थियों को चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान उपश्रम आयुक्त अनुराग मिश्र, सहायक श्रम आयुक्त वीरेंद्र कुमार , अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रीति त्यागी आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




