घरौनी वितरण कार्यक्रम स्थगित
गाजियाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण हिंदी भवन में घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण आवासीय अभिलेखों का वितरण होना था, लेकिन नई...

गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन होने पर हिंदी भवन में घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिया। केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेखों (घरौनियों) का डिजिटल वितरण किया जाना था, जिसमें कैबिनेट मंत्री और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था। स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों का ड्रोन सर्वेक्षण करवाकर ग्रामीण आबादी के आवासीय अधिकार अभिलेख तैयार किए गए है। इससे ग्रामीणों को ऋण, वित्तीय लाभ लेने में फायदा मिलेगा। 2022 से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घरौनियो का वितरण किया जा रहा है। हालांकि इस कार्यक्रम के दोबारा होने की तिथि फिलहाल निर्धारित नहीं की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मृत्यु के कारण कार्यक्रम का स्थगित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।