डीजीपी राजीव कृष्ण अधिकारियों से मिले
डीजीपी राजीव कृष्ण मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पीएसी की 41वीं वाहिनी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था की जानकारी ली और निर्देश दिए। उनका दिल्ली जाने...

ट्रांस हिंडन। डीजीपी राजीव कृष्ण मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ वैशाली स्थित पीएसी की 41वीं वाहिनी में बैठक की। इसके बाद दिल्ली की ओर रवाना हो गए। डीजीपी का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। अचानक उनके गाजियाबाद में आने का कार्यक्रम बना, जिसकी सूचना मिलते ही अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए। बनारस की उड़ान से डीजीपी हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर पीएसी तक मार्ग पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। डीजीपी हिंडन एयरपोर्ट डेढ़ बजे के बाद पहुंचे और यहां पौने दो बजे पीएसी पहुंचे। यहां पुलिस आयुक्त रविंदर जे. गौड़ समेत एडिशनल सीसी, सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी से डीजीपी मिले।
उन्होंने सभी के कार्यक्षेत्र और तैनाती के समय के बारे में जानकारी ली और कानून-व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। जिले में डीजीपी का प्रस्तावित कार्यक्रम नहीं था। इस कारण विशेष मुद्दे पर बैठक नहीं हुई। इसके बाद वह सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




