ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार रोकी

घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार रोकी

ट्रांस हिंडन।रविवार को सीजन के पहले घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। कोहरे के चलते दृश्यता सुबह के समय 50 मीटर तक रह गई थी। दोपहर में धूप निकलने के बाद कोहरा से लोगों को राहत...

घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार रोकी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSun, 31 Dec 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को सीजन के पहले घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। कोहरे के चलते दृश्यता सुबह के समय 50 मीटर तक रह गई थी। दोपहर में धूप निकलने के बाद कोहरा से लोगों को राहत मिली। रविवार को घने कोहरे के कारण रोडवेज की बसें भी देरी से चलीं। हाइवे पर कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम होने की वजह से पड़ोसी जनपदों को चलने वाली बसें विलंब से पहुंची इसके साथ ही दूसरे शहरों से आने वाली बसें भी देरी से आईं। हवा में धूल के कणों की मात्रा बढ़ने की वह से वायु प्रदूषण में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते कई दिनों की तरह गाजियाबाद रविवार को भी देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा देश के चुनिंदा 41 शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक में 488 अंक के साथ गाजियाबाद पहले स्थान पर रहा। दिन में पीएम2.5 का स्तर 557 माइक्रोन प्रति घन मीटर तथा पीएम10 का स्तर 779 माइक्रोन प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। जबकि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें