ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद डेंगू जागरूकता रैली निकाली गई

डेंगू जागरूकता रैली निकाली गई

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता। मलेरिया विभाग की ओर से गुरुवार को जनपद स्तरीय डेंगू दिवस के अवसर पर एमएमजी अस्पताल परिसर में एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने हरी झंड़ी...

डेंगू जागरूकता रैली निकाली गई
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 16 May 2019 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। मलेरिया विभाग की ओर से गुरुवार को जनपद स्तरीय डेंगू दिवस के अवसर पर एमएमजी अस्पताल परिसर में एक जागरूकता रैली निकाली गई। इसको सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनपद स्तरीय डेंगू दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी किया गया। इसमें चिकित्सकों ने लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में बताया और पर्चे बांटे। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि रैली के अलावा आयोजित गोष्ठी में हर रविवार मच्छर पर वार अभियान को चलाया जाएगा। इसके अलावा फीवर हेल्प डेस्क भी सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बना दिया गया है। सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को इससे जुड़ी जानकारी भी दी जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें