गाजियाबाद। संवाददाता
ज्वाइंट फार्म ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों न डायग्नोस्टिक एवं पैथोलॉजी के रिन्यूवल को आगे बढ़ाने की मांग की गई।
सचिव घनश्याम सिंह कांबोज ने बताया कि कोविड-19 को मद्देनजर सभी रिन्यूवल को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया जाए। इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया प्रदेश के समस्त जिलों में भारत सरकार के द्वारा संसोधित राजपत्र 18 मई 2018 के अनुसार की जाए, जिसमें तीन वर्गीकरण के अनुसार पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया गया हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में एक नियामानुसार पंजीकरण प्रक्रिया लागू नहीं है, प्रत्येक जिला अपने सुविधा अनुसार पंजीकरण करते है। इससे संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पंजीकरण की प्रक्रिया को नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए, जिससे पंजीकरण के समय होने वाली समस्याओं से जूझना ना पड़े। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से संचालकों की समस्या निस्तारण की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा, इकवाल खान, जिला उपाध्यक्ष विकास त्यागी अन्य उपस्थित रहे।