ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आर्थिक पैकेज देने की मांग

आर्थिक पैकेज देने की मांग

मोदीनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना वायरस से उत्पन्न...

आर्थिक पैकेज देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 02 Dec 2020 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मोदीनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना वायरस से उत्पन्न समस्याओं से उभरने के लिए मुख्यमंत्री से आर्थिक पैकेज की मांग की पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की मोदीनगर इकाई ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति को सौंपा । ज्ञापन में व्यापारियों के कोरोना कॉल के बिजली के बिल माफ किए जाने, बैंक ब्याज में छूट मिलने, बिजली की व्यवसायिक दरें घटाकर घरेलू दर के बराबर करने, व्यापारियों को रियायती ब्याज दरों पर बैंकों द्वारा पूंजी उपलब्ध कराने, व्यापारियों के स्टॉक का बीमा किसानों की फसल बीमा की तर्ज पर करने और 60 साल के ऊपर के व्यापारियों को तुरंत पेंशन देने आदि मांग शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों मे जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बॉस, नगर अध्यक्ष मेहराम चंदेला, नगर महामंत्री डॉ अनुज अग्रवाल, नीरज गर्ग प्रमोद सिंघल, गुलशन नारंग जतिन अरोड़ा, नवीन अग्रवाल, प्रवीण खटाना, गोविंदास गौड, गंगा शरण शम, ज्ञानेंद्र चौधरी, मनीष अग्रवाल, लक्ष्मीकांत, अमित कुमार, संजय वर्मा व संजय शर्मा आदि शामिल रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें