Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCyber Criminals Scam Couple of 37 545 in Fake Hotel Booking

होटल की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर रकम ठगी

गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने एक दंपती से ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर 37,545 रुपये ठग लिए। दंपती ने गूगल पर होटल के विज्ञापन पर फोन किया, जहां जालसाज ने उन्हें अग्रिम भुगतान करने के लिए कहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 13 Oct 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
होटल की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर रकम ठगी

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन होटल बुक करने के नाम पर दंपती से साढ़े 37 हजार रुपये ठग लिए। जालसाजों ने अलग-अलग बहानों से रकम ट्रांसफर कराई। घटना के संबंध में पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। सैन विहार गली नंबर-एक में रहने वाले अमित सिंघल का कहना है कि 23 मई 2025 को वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार जा रहे थे। यात्रा से पहले उन्होंने होटल बुक करने के लिए गूगल पर खोजबीन की। एक होटल का विज्ञापन देख उन्होंने उसमें दिए नंबर पर फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने खुद को होटल स्टाफ बताकर भरोसे में लिया।

इसके बाद उसने उनसे अग्रिम भुगतान करने के लिए कहा और बोला कि उन्हें तुरंत बुकिंग की रिसीविंग मिल जाएगी। अमित का कहना है कि आरोपी ने भुगतान के लिए अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से उनकी पत्नी सपना के बैंक खाते से कुल 37 हजार 545 की राशि ट्रांसफर करा ली। पीड़ित का कहना है कि जब तक उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तब तक रकम विभिन्न खातों में जा चुकी थी। घटना के संबंध में पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर 12 अक्तूबर को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लोगों से अपील है कि वह किसी भी प्रकार की ऑनलाइन बुकिंग या भुगतान करने से पहले होटल या ट्रेवल एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट और नंबरों की जांच जरूर करें। किसी भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन या धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।