ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद प्रदूषण के चलते छात्रों व अभिभावकों की काउंसलिंग की गई

प्रदूषण के चलते छात्रों व अभिभावकों की काउंसलिंग की गई

गाजियाबाद। संवाददाताशहर में प्रदूषण व धुंध के बढ़ते स्तर के चलते स्कूलों में छात्रों व अभिभावकों के लिए काउंसलिंग कक्षाएं लगाई जा रही है। प्रदूषण की वजह से पैदा हुए स्मॉग ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी...

प्रदूषण के चलते छात्रों व अभिभावकों की काउंसलिंग की गई
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 10 Nov 2017 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। संवाददाताशहर में प्रदूषण व धुंध के बढ़ते स्तर के चलते स्कूलों में छात्रों व अभिभावकों के लिए काउंसलिंग कक्षाएं लगाई जा रही है। प्रदूषण की वजह से पैदा हुए स्मॉग ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक असर न पड़े इसे देखते हुए स्कूल अभिभावक व बच्चों की काउंसलिंग कर उनको प्रदूषण से दूर रहने के उपाय से रूबरू करा रहा है। मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, सिल्वर लाइन प्रेस्टिज स्कूल, देहरादून पब्लिक स्कूल सहित शहर के विभिन्न स्कूलों में छात्रों व अभिभावकों की काउंसलिंग कर उनको प्रदूषण से लड़ने की उपाए बताए जा रहे हैं। डीपीएसजी स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने बताया कि आठवीं कक्षा से छात्रों की छुट्टियां हो गई है। और 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के प्री बोर्ड चल रहे जिसके चलते वह 11 बजे अपने घर चले जाते है। ऐसे में सिर्फ नौंवी व 11वीं के छात्रों के अभिभावक व उनको बुलाकर धुंध व प्रदूषण से दूर रहने व मास्क पहनने की सलह दी जा रही है। प्रधानाचार्या ने अभिभावकों से कार पुलिंग करने की बात कही। कार पुलिंग से वायु को प्रदूषण से मुक्त कराने में काफी मदद मिलेगी। बच्चों को घर से स्कूल तक जाने व स्कूल के बाद घर तक आने तक मास्क लगाकर रखने की सख्त निर्देश दिए गए हैं। यातायात नियमों व वायु प्रदूषण के बचाव से छात्रों को कराया रूबरूप्रताप विहार के सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को छात्रों को यातायात के नियमों व वायु प्रदूषण के बचाव से रूबरू कराया गया। छात्रों ने यातायात के नियमों की जानकारी के साथ-साथ धुंध के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से बचने के तरीकों को जाना और समझा। कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय निदेशक प्रमोद गुप्ता ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों को अपनी जिंदगी में अमल करने को कहा। इस अवसर पर टीएसआई विमल कुमार ने ट्रैफिक नियमों को अमूल्य जीवन का आधार बताया। सड़कों पर होने वाले हादसों से बच्चों को बचने के उपाय बताए। कार्यशाला में छात्रों को धुंध से बचने के उपाय भी समझाए गए। कार्यशाला में टीएसआई कृष्णपाल सिंह, कान्स्टेबल मनोज कुमार, कान्स्टेबल अंकुर दीक्षित द्वारा ट्रैफिक्र नियमों की जानकारी दी। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ममता शर्मा, समन्वयिका कविता केहरी, विद्यालय प्रबंधिका सविता गुप्ता, शिक्षिका हेमलता शिशौदिया, सीमा ठकराल, गीता दत्त, प्रिया चौधरी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें