ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की मांग को लेकर सभासदों ने समर्थन दिया

शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की मांग को लेकर सभासदों ने समर्थन दिया

शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की मांग को लेकर सभासदों ने दिया समर्थन- खोड़ा में...

शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की मांग को लेकर सभासदों ने समर्थन दिया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 13 Nov 2023 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शुद्ध गंगाजल आपूर्ति की मांग को लेकर खोड़ा क्षेत्र में चल रही भूख हड़ताल का सोमवार को पांचवां दिन था। स्थानीय लोगों की मांग का अब सभासदों ने भी समर्थन किया है। उनका कहना था कि स्थानीय लोगों की मांग पूरी तरह जायज है। लोगों का कहना है कि जब तक घरों में पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक यह अनशन जारी रहेगा।
खोड़ा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (केआरए) के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि आगे भी अन्य सभासदों और विभिन्न संगठनों से समर्थन लिया जाएगा। साथ ही साथ सभी वर्गों के लोगों से भी इस महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधा के संबंध में समर्थन लेंगे। ताकि इस आंदोलन को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने बताया जब तक प्रशासन उनकी मांगों को पूरी नहीं करेगा। तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। इसके लिए अब आंदोलन को उम्र बनाने की रणनीति बनाई जा रही है। इस अवसर पर अनशन में भाजपा नेता अमरचंद ठेकेदार, मनोहर दत्त देवतल्ला, पदम सिंह सागर, बुद्धि बल्लभ सती, उमेश सिंह सतपाल, भुवन चंद कांडपाल, रविकांत भारद्वाज, अनवर जलाल, रणवीर सिंह, ललित रावत, ललित मिश्रा, बोबी मेहरा, मोनू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें