ट्रांस हिंडन। संवाददाता
गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इंदिरापुरम के वार्ड संख्या 100 के पार्षद संजय सिंह ने साइकिल चलाओ अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि जिले में प्रदूषण रोजाना बढ़ता जा रहा हैं। थोड़ी दूरी पर जाने के लिए लोग गाड़ियों से जा रहे हैं। ऐसे में सड़को पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। जिससे जाम की भी समस्या होती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रदूषण को कम करने के लिए लोग साइकिल चलाएं। वहीं, थोड़ी दूरी पर जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करें। इससे सड़क पर जाम भी नहीं लगेगा और प्रदूषण भी कम होगा। साइकिल का प्रयोग करने से स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।