Congress Protests Against Increased House Tax in Ghaziabad बढ़े हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCongress Protests Against Increased House Tax in Ghaziabad

बढ़े हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा

गाजियाबाद में बढ़े हुए हाउस टैक्स के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने पूर्व दरों पर हाउस टैक्स लागू करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 3 Oct 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
बढ़े हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के बढ़े हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेस भी आगे आ गई है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही हाउस टैक्स पूर्व दरों पर लागू करने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद में चार गुना तक हाउस टैक्स में वृद्धि कर जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है। जबकि प्रदेश समेत महापौर और अधिक पार्षद सभी भाजपा के है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से ही लोगों के सामने जीवनयापन करने का संकट है। हर कोई बढ़ी महंगाई से परेशाान है।

ऐसे में हाउस टैक्स में इतनी वृद्धि करके आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। इससे पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक कर संगठन को मजबूत करने और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान सुनील चौधरी, जयवीर सिंह, सुरेंद्र शर्मा, चौधरी वीरेंद्र सिंह, आशुतोष गुप्ता, आशीष शर्मा, नीरज प्रजापति, रफीक कुरैशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।