ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चार घायल

पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चार घायल

लोनी | संवाददाता नाली के पानी की निकासी को लेकर महिलाओं के बीच हुई मामूली

पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चार घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSun, 01 Nov 2020 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

लोनी | संवाददाता

नाली के पानी की निकासी को लेकर महिलाओं के बीच हुई मामूली कहासुनी ने संघर्ष का रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और उनके बीच लाठी डंडे चले एवं जमकर पथराव हुआ। इसमें चार लोग घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया है।

लोनी थाने के मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी दाऊद एवं निसार का घर आसपास है। शनिवार सुबह नाली के पानी की निकासी को लेकर दोनों परिवारों की महिलाओं में विवाद हुआ था। उस समय तो मामला निपट गया, लेकिन शनिवार रात महिलाओं के बीच फिर से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले व पथराव हुआ। मोहल्ले के लोगों ने बताया झगड़े के दौरान फायरिंग भी हुई थी। झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं। सभी को लोनी सीएससी में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें