ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद गोविंदपुरम में 1.30 लाख प्रति वर्गमीटर दर पर बिका व्यवसायिक भूखंड

गोविंदपुरम में 1.30 लाख प्रति वर्गमीटर दर पर बिका व्यवसायिक भूखंड

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा मंगलवार को गोविंदपुरम के एक व्यावसायिक भूखंड खरीदने को लेकर जबरदस्त मारामारी रही। लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई कि आरक्षित 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर...

गोविंदपुरम में 1.30 लाख प्रति वर्गमीटर दर पर बिका व्यवसायिक भूखंड
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 20 Jun 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा मंगलवार को गोविंदपुरम के एक व्यावसायिक भूखंड खरीदने को लेकर जबरदस्त मारामारी रही। लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई कि आरक्षित 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर मूल्य का भूखंड करीब तीन गुना ज्यादा कीमत यानी 1.30 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर नीलाम हुआ। जीडीए में मंगलवार को नीलामी के पांचवां दिन था। प्राधिकरण ने कुल 26 प्रॉपटियों को नीलामी के लिए लगाया था, लेकिन 10 प्रॉपर्टियों को खरीदने के लिए लोगों ने बोली लगाई। जीडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि गोविंदपुरम के व्यावसायिक भूखंड के अलावा दूसरे नंबर पर राजेंद्र नगर के आवासीय भूखंड की बोली लगी। इस भूखंड का आरक्षित मूल्य 23,500 रुपये प्रति वर्गमीटर था। यह भूखंड दोगुने से ज्यादा रेट 59 हजार प्रति वर्गमीटर पर नीलाम हुआ। इंदिरापुरम के कंन्वीनिएंट शॉप भूखंड 75,500 रुपये प्रति वर्गमीटर और गोविंदपुरम के होम भूखंड 26,500 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर नीलाम हुआ। वैशाली में आवासीय भूखंड 56 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर, गोविंदपुरम में आवासीय भूखंड 25,500, इंदिरापुरम के नीतिखंड के दो प्लाट 75,500 और 81,000 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर नीलाम हुए। गोविंपुरम के दो फ्लैट 5.36 लाख और 10 लाख रुपये में नीलाम हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें