ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद घंटाघर के कारोबारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाया

घंटाघर के कारोबारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाया

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता। घंटाघर बाजार के कारोबारियों ने नाले के बाहर से अतिक्रमण हटा लिया। अब कारोबारी नाली के बाहर सामान नहीं फैलाएंगे। इससे जहां बाजार में खरीदारों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा,...

घंटाघर के कारोबारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाया
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 18 Dec 2018 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

- नगर निगम ने नाले से अतिक्रमण हटाने को कहा था- कारोबारियों ने नालों के बाहर तक फैले सामानों को हटाया- नगर निगम अब नाले के पास कर सकेगा नियमितगाजियाबाद। कार्यालय संवाददाताघंटाघर बाजार के कारोबारियों ने नाले के बाहर से अतिक्रमण हटा लिया। अब कारोबारी नाली के बाहर सामान नहीं फैलाएंगे। इससे जहां बाजार में खरीदारों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा, वहीं सफाई कर्मियों को नालियों और बाजार में सफाई करने में परेशानी नहीं होगी। घंटाघर किराना बाजार में सड़क पर दुकानदारों ने दोनों तरफ नालियों के बाहर तक सामान फैला रखा था। इससे नगर निगम के टाऊन हाल दफ्तर के सामने से लेकर घंटाघर बाजार तक सड़क संकरी हो गई थी। किराना बाजार के दुकानों का सामान नाले से बाहर तक रहने से दोपहिये से आने-जाने पर भी यातायात जाम हो जाता था। दो दिन पहले नगर निगम की टीम ने घंटाघर के दुकानदारों से नाले पर अतिक्रमण हटाने अथवा चालान करने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद कारोबारियों की एक बैठक गाजियाबाद उद्योग व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कारोबारियों से हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि जोनल प्रभारी सुधीर शर्मा के साथ बैठक में सहमति बन गई। कारोबारियों ने नाले के बाहर तक सामान नहीं रखने का निर्णय लिया है। जोनल अधिकारी सुधीर शर्मा ने बताया कि व्यापार मंडल ने खुद ही सड़क पटरी से अतिक्रमण हटाने की बात कही है। इससे बाजार में जाम की समस्या कम हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें