ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी वाली खबर

मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी वाली खबर

मोदीनगर। संवाददाता भूपेन्द्रपुरी मोहल्ले में रविवार की रात चोर मकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी व करीब एक लाख की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गये। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। बीते...

मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी वाली खबर
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 10 Jul 2017 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मोदीनगर। संवाददाता भूपेन्द्रपुरी मोहल्ले में रविवार की रात चोर मकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी व करीब एक लाख की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गये। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। बीते एक सप्ताह के दौरान नगर में चोरी की यह चौथी घटना है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगर के लोगों में रोष व्याप्त है। बस्तीवासी रिछपाल अपने परिवार के साथ रविवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने उसे घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। रिछपाल के अनुसार चोर घर से करीब एक लाख की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पूर्व चोर हरमुखपुरी निवासी अनुज के घर से दिनदहाडे लाखों के जेवरात चोरी कर ले गये थे। इसके अलावा देवेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी राहुल त्यागी के घर का दिनदहाडे ताला तोड़कर चोर करीब ढ़ाई लाख के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी चोरी कर ले गये थे। घटना के समय राहुल अपनी नोएडा स्थित कम्पनी में और उसकी पत्नी डिफैंस कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान पर गई हुई थी। इसी दिन रात को राजचौराहे के निकट हनुमानपुरी निवासी सचिन कुमार की दुकान का ताला तोड़कर भी चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गये थे। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर नवनियुक्त सीओ रामकुमार सिंह का कहना है नगर मे पुलिस गश्त तेज कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जायेगी और साथ ही इन चोरियों का भी जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जायेगा। बंद मकानों को बना रहे निशाना नगर में हो रही चोरी के मामले में एक बात खास है कि चोर बंद मकानों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। चोरी उन्हीं मकानों में हो रही है जिनमें दोपहर के समय कोई नहीं होता। गर्मी होने के कारण दोपहर में अक्सर घरों में बाहर कोई नहीं होता और चोर आसानी से बंद घर में घुसकर घटना को अंजाम देते हैं। इस मामले में सीओ रामकुमार सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर वे परिवार समेत कहीं जाये तो पडोसी को बताकर जाये और हो सके तो किसी न किसी सदस्य को घर पर छोड़कर अवश्य जायें। ----------- अय्यूब खान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें