ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद 18 जनवरी तक बच्चों और गर्भवती को टीके लगेंगे

18 जनवरी तक बच्चों और गर्भवती को टीके लगेंगे

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मिशन इंद्रधनुष के तहत शत प्रतिशत बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने हेतु...

18 जनवरी तक बच्चों और गर्भवती को टीके लगेंगे
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 08 Jan 2018 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मिशन इंद्रधनुष के तहत शत प्रतिशत बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें। और एक भी लक्षित बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहने पाए।

जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रवेट सभाकक्ष में मिशन इंद्र धनुष के तहत टीकाकरण की एक बैठक कर रही थी। उन्हांेने कहा कि लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सभी आठ टीके लगवाए जाए। बैठक में जिला प्रतिक्षण अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मिशन इंद्र धनुष का अंतिम चरण चल रहा है, जो 18 जनवरी तक चलेगा। इस चरण में 15603 शून्य से 02 वर्ष तक के बच्चों तथा 2284 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। जिन्हें खसरा, पोलियो ,वीसीजी ,काली खासी सहित आठ टीके लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें