ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप

सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप

मोदीनगर। संवाददाता। नगर की गोविंदपुरी स्थित भगत सिंह चौक के पास स्थित एक शिक्षा बोर्ड चलाने वाले संचालक के आवास पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरु की। टीम ने पूरे मकान को सील...

सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 12 Sep 2018 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मोदीनगर। संवाददातानगर की गोविंदपुरी स्थित भगत सिंह चौक के पास स्थित एक शिक्षा बोर्ड चलाने वाले संचालक के आवास पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। टीम ने पूरे मकान को सील कर किसी भी अंदर बाहर नहीं आने दिया। टीम ने कागजात व फोन कब्जे में लेकर संस्थान के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। सीबीआई की आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की एक टीम बुधवार सुबह चार बजे के नगर की गोविंदपुरी कालोनी स्थित भगत सिंह चौक पर एक मकान पर पहुंची। इस दौरान उनके साथ गाजियाबाद व मोदीनगर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। इस मकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई, वहां पर रहने वाला एक शख्स बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ग्वालियर मध्य प्रदेश का संचालन करता है। बोर्ड का मुख्यालय मध्यप्रदेश के ग्वालियर में है। बोर्ड का एनसीआर जोन का कार्यालय गांव विशोखर मार्ग पर बना हुआ है। बताया जाता है कि बोर्ड के माध्यम से हाईस्कूल, इंटर व स्नातक के अलावा एक्युप्रेशर, आयुर्वेदिक डिप्लोमा भी कराया जाता है। पिछले दिनों कई छात्रों की डिग्री फर्जी पाई गई। जिसकी शिकायत पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। छापेमारी करने वाले सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी बात करने से मना कर दिया। सीबीआई ने काफी मात्रा कागजात व फोन बरामद किए है। बोर्ड का संचालन करने वाला का दावा है कि उनका खानदान अंग्रेजी शासनकाल में वर्ष 1922 से बोर्ड का संचालन कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें