ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद मां-बाप नहीं छोड़ सकता, इसीलिए पत्नी को छोड़ा

मां-बाप नहीं छोड़ सकता, इसीलिए पत्नी को छोड़ा

पत्नी लगातार मां-बाप को छोड़ने का दबाव बना रही थी। पत्नी के लिए अपने मां-बाप से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकता,इसीलिए पत्नी को छोड़ने का फैसला लिया...

मां-बाप नहीं छोड़ सकता, इसीलिए पत्नी को छोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 16 Oct 2018 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कृपया डिजिटल पर देर से चलाएं -महिला थाने के परिवार परामर्श सुनवाई के दौरान आया मामला -काउंसलरों ने पति और पत्नी दोनों को समझाया, नहीं बनीं बात, कोर्ट में चलेगा मामला गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता पत्नी लगातार मां-बाप को छोड़ने का दबाव बना रही थी। पत्नी के लिए अपने मां-बाप से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकता,इसीलिए पत्नी को छोड़ने का फैसला लिया है। यह मामला मंगलवार को महिला थाने में परिवार परामर्श सुनवाई के दौरान आया था। महिला थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों की बात को सुनते हुए मामले को कोर्ट भेज दिया। महिला थाने में मंगलवार को करीब दो बार आ चुके एक पति और पत्नी के मामले को आखिरकार कोर्ट भेज दिया गया। इस मामले पर दो बार काउंसलर दोनों को समझा चुके थे। मंगलवार को तीसरी बार इन्हें अंतिम सुनवाई के लिए बुलाया गया। महिला थाना अध्यक्ष सुनीता मलिक के सामने यह मामला आया तो उन्होंने पति से पूछा कि वह पत्नी को रखना चाहता है या नहीं, उसने बताया कि पत्नी अपने मां-बाप से बहुत प्यार करती है लेकिन उनके माता-पिता से नफरत करती है। पत्नी लगातार उन पर उसके माता-पिता को छोड़ने का दबाव बना रही थी। वह माता-पिता को नहीं छोड़ सकता, इसीलिए पत्नी को छोड़ रहा है। महिला थाना अध्यक्ष ने युवक से पत्नी और माता-पिता के बीच तालमेल बैठाने के लिए कहा लेकिन उसने मुश्किल बता दिया। वहीं पत्नी ने पति के आरोप को खारिज करते हुए मारने-पीटने का आरोप लगाया। पति ने महिला थाना अध्यक्ष के सामने इस हकीकत को कबूला कि माता-पिता को दूर करने का दबाव बनाने के कारण उसने पत्नी पर हाथ उठाया। इस मामले पर महिला थाना अध्यक्ष सुनीता मलिक का कहना है कि दोनों अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। यह पहला मामला नहीं है बल्कि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह मामला अब कोर्ट में ही चलेगा। झूठ के कारण टूट रहे रिश्ते परिवार परामर्श के काउंसलर एनएल मित्तल ने बताया कि पिछले कई सालों से काउंसलिंग करते हुए यह जाना है कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते टूटने का कारण झूठ है। अब पति-पत्नी दोनों एक दूसरे से सच नहीं बोलते। सच्चाई सामने आने पर रिश्ता तोड़ना सही समझते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास मंगलवार को एक मामला ऐसा आया जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर लाखों के गहने और रूपये घर से लेकर भागने का आरोप लगाया। जबकि पत्नी खुद एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती है। तीन विधवाओं ने मिलकर बहू को घर से निकाला काउंसलर गार्गी त्यागी ने बताया कि सुनवाई के दौरान एक मामला ऐसा आया,जिसमें तीन महिलाएं जो कि विधवा थीं, उन्होंने अपने बेटे की मौत के बाद अपनी बहू और पोते को घर से निकाल दिया। तीनों महिलाओं को उन्होंने फटकार लगाई और बहू को उसका हक देने के लिए कहा। तीनों फिलहाल उनके सामने मान गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें