ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद व्यापारियों ने कहा जीएसटी पोर्टल की समस्याएं हो दूर

व्यापारियों ने कहा जीएसटी पोर्टल की समस्याएं हो दूर

गाजियाबाद | इलेक्ट्रिानिक सामान पर जीएसटी दर घटाने का व्यापारियों ने स्वागत किया, लेकिन फर्नीचर पर जीएसटी की दर घटाकर 12 फीसदी करने की मांग भी उठाई। व्यापारियों ने जीएसटी पोर्टल पर आने वाली दिक्कतों...

व्यापारियों ने कहा जीएसटी पोर्टल की समस्याएं हो दूर
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 30 Jul 2018 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। इलेक्टॉनिक सामान पर जीएसटी दर घटाने का व्यापारियों ने स्वागत किया, लेकिन फर्नीचर पर जीएसटी की दर घटाकर 12 फीसदी करने की मांग भी उठाई। व्यापारियों ने जीएसटी पोर्टल पर आने वाली दिक्कतों के बारे में भी वाणिज्यकर अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।रमतेराम रोड के संयुक्त व्यापार मंडल कार्यालय पर वाणिज्य कर विभाग ने सोमवार को जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें संयुक्त व्यापार मंडल के जिला चेयरमैन अशोक भारतीय ने कहा कि फर्नीचर पर जीएसटी की दर भी कम करने पर सरकार को विचार करना चाहिए। इस दौरान व्यपारियों की समस्याएं वाणिज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर कुंवर रॉबिन सिंह के साथ श्वेता शरन ने सुनीं। अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान वाणिज्यकर विभाग से अनिता रानी, गुंजन चौधरी, रुचि यादव, व्यापारी राजेश बंसल, राकेश स्वामी, प्रवीन बत्रा, विनोद गोयल, आकाश गुप्ता, सुरेश चन्द, सचिन गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें