बिना बसपा के सहयोग के नहीं बनेगी प्रदेश में सरकार: नौशाद अली
गाजियाबाद में बसपा के प्रभारी नौशाद अली ने कहा कि अगली बार प्रदेश में सरकार बिना बसपा के सहयोग के नहीं बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और 2027 में बसपा की जीत का...

गाजियाबाद। पश्चिम उत्तर प्रभारी नौशाद अली ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में अगली बार बिना बसपा के सहयोग के सरकार नहीं बन सकेगी। बसपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के मजबूत करने की अपील की। पटेल नगर में आयोजित विधानसभा गाजियाबाद सम्मेलन में मुख्य अथिति नौशाद अली कार्यकर्ताओं के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से संगठन को मजबूत करते हुए चलना है। वर्ष 2027 में बसपा सभी पार्टियों को पीछे छोड़ देगी। बिना बसपा के सहयोग से प्रदेश में सरकार नहीं बनेगी। इस दौरान मेरठ मंडल प्रभारी मेघना जाटव, ओम प्रकाश कश्यप, सतपाल पीपला, मनोज जाटव, महेश प्रजापति, दयाराम सेन, रमन, परमानंद गर्ग, पंकज शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित और मुनव्वर चौधरी आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व सभी ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को पुष्प अर्पित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




