Bride Evicted and Assaulted Over Dowry Demand of 50 Lakhs and Car मारपीट कर महिला को घर से निकाला, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBride Evicted and Assaulted Over Dowry Demand of 50 Lakhs and Car

मारपीट कर महिला को घर से निकाला

लोनी में एक नवविवाहिता छाया को दहेज में 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 27 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट कर महिला को घर से निकाला

लोनी। दहेज में 50 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। सिकंदराबाद बुलंदशहर निवासी महेश चंद की पुत्री छाया की शादी टीला शहबाजपुर गांव निवासी अवनीश मावी से हुई थी। आरोप है कि ससुरालियां दहेज में 50 लख रुपये और फॉच्र्यूनर कार की मांग करने लगे। इसको लेकर आए दिन ससुराल वाले छाया को ताने देने लगे। आरोप है कि 25 नवंबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने छाया को मारपीट के घर से निकाल दिया। करीब एक महीने के बाद पीड़िता अपने पिता के साथ ससुराल पहुंची तो वहां उसके और पिता के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।