मारपीट कर महिला को घर से निकाला
लोनी में एक नवविवाहिता छाया को दहेज में 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा...

लोनी। दहेज में 50 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। सिकंदराबाद बुलंदशहर निवासी महेश चंद की पुत्री छाया की शादी टीला शहबाजपुर गांव निवासी अवनीश मावी से हुई थी। आरोप है कि ससुरालियां दहेज में 50 लख रुपये और फॉच्र्यूनर कार की मांग करने लगे। इसको लेकर आए दिन ससुराल वाले छाया को ताने देने लगे। आरोप है कि 25 नवंबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने छाया को मारपीट के घर से निकाल दिया। करीब एक महीने के बाद पीड़िता अपने पिता के साथ ससुराल पहुंची तो वहां उसके और पिता के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।