बाइकसवार बदमाशों ने दो युवकों पर फायरिंग की
लोनी में 26 दिसंबर को बाइक सवार बदमाशों ने भट्ठे पर जा रहे दो युवकों पर फायरिंग कर दी। युवकों ने भागकर जान बचाई। पीड़ितों ने मोहित, रोहित और तीन अज्ञात साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने...

लोनी। बाइक सवार बदमाशों ने भट्ठे पर जा रहे दो युवकों पर फायरिंग कर दी। घटना 26 दिसंबर की है। गनीमत रही कि पीड़ित बाल-बाल बच गए। केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। अगरौला गांव निवासी हर्ष 26 दिसंबर को दोस्त आर्यन के साथ दौलत नगर कॉलोनी में भट्ठे पर जा रहा था। रास्ते दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोका और फायरिंग कर दी। पीड़ितों ने भागकर जान बचाई। वहीं, हमलावर भी एक बार गोली चलाने के बाद फरार हो गए। हर्ष का कहना है कि गांव के ही मोहित, रोहित और उनके तीन अज्ञात साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन पर हमला किया है। पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया है। एसीपी सूर्यबली मौर्य का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है। पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।