ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आयुष्मान योजना के प्रमोशन में दिखेंगे जिले के लाभार्थी

आयुष्मान योजना के प्रमोशन में दिखेंगे जिले के लाभार्थी

गाजियाबाद में आयुष्मान योजना के प्रमोशन के लिए केंद्रीय टीम ने लाभार्थियों के नाम मांगे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पांच लाभार्थियों की सूची भेजी है। इनकी स्क्रीनिंग के बाद लाभार्थियों को दिल्ली बुलाया...

आयुष्मान योजना के प्रमोशन में दिखेंगे जिले के लाभार्थी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 21 Nov 2023 12:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। आयुष्मान योजना के प्रमोशन में जिले के लाभार्थी नजर आयेंगे। इसके लिए केंद्रीय टीम ने जिले से बड़े लाभार्थियों के नाम मांगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से किडनी ट्रांसप्लांट समेत पांच लाभार्थियों की सूची भेजी है। अब इनकी स्क्रीनिंग होगी और इसके बाद लाभार्थियों को दिल्ली बुलाया जाएगा। आयुष्मान भव योजना में छह या उससे अधिक सदस्यों वाले 93 हजार परिवारों को शामिल किया गया है। इसके अलावा 18 हजार बुजुर्गों को भी योजना में शामिल किया गया है। कुल 4.45 लाख नए लाभार्थियों योजना से जोड़े गए हैं। जिले में अब तक 4.90 लाख कार्ड बन चुके हैं। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों के कार्ड बनना बाकी है। जिले में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं। लाभार्थी लोगों की वजह से योजना से ओर लोग भी जुड़े, इसके लिए केंद्र ने बड़े लाभार्थियों की सूची मांगी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच बड़े लाभार्थियों के नाम केंद्रीय टीम को भेजे गए हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से भी लाभार्थियों की सूची मांगी है। हाल ही में गाजियाबाद के निजी अस्पताल में मेरठ के मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। इनका नाम भी सूची में शामिल हैं। अब केंद्रीय टीम स्क्रीनिंग करके लाभार्थियों को दिल्ली बुलाने की तारीख तय करेगी।

प्रमोशन के लिए बनेगा वीडियो

जिन लोगों की सूची केंद्रीय टीम द्वारा मांगी गई है, उन्हें योजना के पोस्टर और वीडियो में शामिल किया जा सकता है। उनको जल्द ही वीडियोग्राफी और फोटो शूट के लिए बुलाया जा सकता है।

वर्जन

केंद्रीय टीम को नाम भेज दिए गए है। तारीख तय होने पर लाभार्थियों को दिल्ली भेजा जाएगा। - डा. भवतोष शंखधर, सीएमओ, गाजियाबाद

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें