आरोग्य मेले में तीन हजार मरीजों ने उपचार कराया
गाजियाबाद में आयुष्मान आरोग्य मेले में रविवार को तीन हजार मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें 75 फीसदी मरीज सामान्य सर्दी-जुकाम और बुखार से ग्रसित थे। दो मरीजों की सीने में दर्द के कारण मौत हो गई।...

गाजियाबाद। आयुष्मान आरोग्य मेले में रविवार को तीन हजार मरीज उपचार को पहुंचे। इनमें सामान्य सर्दी-जुकाम व बुखार से ग्रसित मरीज शामिल रहे। वहीं, एमएमजी और संयुक्त अस्पतालों में सीने में दर्द की शिकायत लेकर दो मरीज पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से मुरादाबाद निवासी 52 वर्षीय धर्म सिंह मधुबन-बापूधाम में किराए पर रहते थे। परिजन हरिओम के अनुसार धर्म सिंह टैक्सी चलाते थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे व दो बेटी है। धर्म सिंह रविवार सुबह करीब आठ बजे काम पर जाने के लिए टैक्सी में बैठे। कार स्टार्ट करते ही उन्हें अचानक से सीने में दर्द होने लगा। हालत गंभीर देख एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस उन्हें संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी सीने में दर्द की की समस्या हुई थी। परिजनों के कानूनी कार्रवाई से इंकार करने पर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके अलावा दोपहर ढाई बजे पंजाब लाइन गणेश पुरा निवासी 45 वर्षीय महिला सुनीता को परिजन एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में लाए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति जय प्रकाश ने बताया कि महिला का पिछले लंबे समय से दिल की बीमारी से ग्रस्त थी। महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
75 फीसदी सर्दी-बुखार के मरीज पहुंचे
आरोग्य मेले में रविवार को 75 फीसदी मरीज सर्दी-जुकाम व बुखार के पहुंचे। तापमान लुढ़कने से रात के साथ अब दिन में ठंड का असर बढ़ा है। ऐसे में बुखार के साथ सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। बच्चों के साथ बुजुर्गों में ठंड की वजह से बीमारियां बढ़ गई हैं। विजयनगर की शहरी पीएचसी के प्रभारी डा. संगीता ने बताया कि ठंड बढ़ने से जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। 75 फीसदी मरीज इन्हीं रोगों के आ रहे हैं। 25 फीसदी मरीजों में जोड़ों के दर्द, हाई ब्लड़ प्रेशर, शुगर आदि के मरीज आए। मेले में महिला चिकित्सकों ने 35 गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की। आयुष्मान आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि 67 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेले में 3034 मरीजों का इलाज के लिए पंजीकरण हुआ। इनमें से 265 मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।