ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद वैक्सीनेशन के लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में चलेगा जागरूकता अभियान

वैक्सीनेशन के लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में चलेगा जागरूकता अभियान

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने के लिए जागरुकाता अभियान...

वैक्सीनेशन के लिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में चलेगा जागरूकता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 22 Jun 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने के लिए जागरुकाता अभियान शुरू होगा। जिसके तहत इन क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों के अलावा मंदिर, मस्जिद से ऐलान कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन योजना तैयार कर रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकना व तीसरी लहर की आशंका को देखते गुए युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन का ग्राफ काफी ऊपर है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 25 फीसदी लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई है। खासकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों वैक्सीनेशन लगाने वालों की संख्या काफी कम हैं। इन क्षेत्रों में कई प्रकार की भ्रांतियों और अफवाहो के चलते लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। यहां तक की कई मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से विरोध के चलते वैक्सीनेशन सेन्टर को भी हटाया गया था। इस विरोध के चलते बडी संख्या में जिले का एक तबका वैक्सीन लगवाने से वंचित हैं। इन हालातों को देखते हुए अब मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर अब प्रशासन जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके लिए स्थानीय धर्मगुरु, मौलवी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रभावशाली लोगों को इस अभियान में शामिल कर उनके जरिए लोगों को समझाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करा सकें। जल्द ही इस अभियान को क्षेत्रों में चलाया जाएगा ताकि जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ सके। एसडीएम सदर डीपी सिंह ने बताया वह अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों की पहचान करवा रहे हैं जहां लोग कम वैक्सीन लगवा रहे हैं। जल्द ही उन क्षेत्रों में विशेष जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी तरह मसूरी, कैलाभट्टा, शहीदनगर व मुरादनगर क्षेत्र में भी इस प्रकार के स्थानों की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें