ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद असुरक्षित शहर : लूट का विरोध करने पर चाकू से हमला

असुरक्षित शहर : लूट का विरोध करने पर चाकू से हमला

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददातासाहिबाबाद की औद्योगिक पुलिस चौकी के पास शनिवार सुबह बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एंबुलेंस चालक को चाकू मारकर घायल दिया। अकेला चालक छह बदमाशों से काफी देर तक भिड़ता...

असुरक्षित शहर : लूट का विरोध करने पर चाकू से हमला
Center,DelhiSat, 03 Jun 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददातासाहिबाबाद की औद्योगिक पुलिस चौकी के पास शनिवार सुबह बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एंबुलेंस चालक को चाकू मारकर घायल दिया। अकेला चालक छह बदमाशों से काफी देर तक भिड़ता रहा। काबू नहीं आने पर दो बदमाशों ने चालक को घायल कर उसका बैग लूट लिया। मोहम्मद रियाज(40) सीमापुरी बार्डर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। रियाज कौशांबी के एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक हैं। शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे वह ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रियाज जैसे ही साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित औद्योगिक पुलिस चौकी के नजदीक पहुंचे तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन्हें ओवरटेक किया। इससे पहले कि रियाज कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग लूटने का प्रयास किया। करीब दो मिनट तक रियाज तीनों बदमाशों से जूझते रहे। इस दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल पर तीन और लोग आ गए। छह लोगों से भी रियाज ने लोहा लिया। जब रियाज ने बैग नहीं छोड़ा तो दो बदमाशों ने रियाज पर चाकू से हमला कर दिया। इससे रियाज की पकड़ ढीली पड़ गई और बदमाश बैग लूटकर दोनों मोटरसाइकिल से भागने लगे। लहूलुहान हालत में रियाज ने बदमाशों का करीब 50 मीटर तक पीछा किया। तभी आनंद विहार की ओर से आई कार ने भागते बदमाशों की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक बाइक पर सवार तीन बदमाश मोटरसाइकल समेत सड़क पर गिर गए। पीछे से शोर मचाते हुए रियाज भी मौके पर पहुंच गए। इससे भीड़ जमा हो गई। भीड़ देखकर पुलिस चौकी से भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों और पुलिस ने मिलकर भाग रहे तीनों बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों को लगा कि बैग में हैं दस लाख रुपयेबदमाशों को शक हुआ था कि रियाज अपनी बाइक से अस्पताल का कैश लेकर बैंक जा रहा है। उन्हें बैग में 10 लाख से भी अधिक रुपये मिलने की उम्मीद थी। इसी के चलते बदमाशों ने सुनसान स्थान पर ओवरटेक लूटने का प्रयास किया। रियाज ने बतया कि बैग में पर्स,जरूरी कागज और टिफिन था। दूसरी ओर पुलिस को शुरुआत में मामला रोडरेज का लगा था मगर जब हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो पूरी घटना का पता चला। वर्जनघायल रियाज की शिकायत पर दिल्ली के ब्रह्मपुरी निवासी कमरुद्दीन के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अनूप सिंह, एएसपी वैशाली मेट्रो के पास छात्रा से मोबाइल लूटाट्रांस हिंडन। वैशाली मेट्रो स्टेशन के नजदीक शनिवार सुबह करीब दस बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक छात्रा से मोबाइल लूट लिया। युवती ने जब तक शोर मचाया, बदमाश फरार हो गए। प्रियंका दिल्ली के द्वारका में परिवार के साथ रहती हैं। वह स्नातक की छात्रा हैं। शनिवार सुबह करीब दस बजे प्रियंका साहिबाबाद में रहने वाली अपनी सहेली के घर से वापस दिल्ली लौट रही थीं। प्रियंका ऑटो से उतकर वैशाली मेट्रो स्टेशन की ओर बढ़ रही थीं। इस दौरान उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। वह मोबाइल पर बात करते हुए ही आगे बढ़ने लगीं। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया। घटना से वह स्तब्ध रह गईं। जब तक वह फिर से हरकत में आतीं, तब तक बदमाश फरार हो गए थे। छात्रा ने बताया कि बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। वह जल्दी में थीं, सो बगैर शिकायत दिए ही दिल्ली चली गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें