ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आशाओं ने चिकित्सक पर वसूली का आरोप लगाया

आशाओं ने चिकित्सक पर वसूली का आरोप लगाया

गर्भवती महिलाओं के इलाज व टीकाकरण में मदद के लिए रखी गईं आशा कार्यकत्रियों को मिलने वाले मेहनताने पर विभाग के ही अधिकारी डाका डाल रहे हैं। शनिवार को कई आशा कार्यकत्रियां सीएमओ से शिकायत करने कार्यालय...

आशाओं ने चिकित्सक पर वसूली का आरोप लगाया
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 05 May 2018 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। गर्भवती महिलाओं के इलाज व टीकाकरण में मदद के लिए रखी गईं आशा कार्यकत्रियों को मिलने वाले मेहनताने पर विभाग के ही अधिकारी डाका डाल रहे हैं। शनिवार को कई आशा कार्यकत्रियां सीएमओ से शिकायत करने कार्यालय में पहुंची।

सीएमओ ने बताया कि आशाओं की शिकायत के आधार पर जांच कमेटी गठित की गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। आशा से वसूली का मामला मेरठ मंडल में बैठक के दौरान अपर स्वास्थ्य निदेशक के सामने भी उठ चुका है। शिकायत करने वालों में शशिबाला, सीमा रानी, रीना, सरिता तिवारी, आसमा, सुनीता और सहित शामिल थीं। इस मामले पर सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर शिकायत जांच में सही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें