एंबुलेंस ने 534 कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया
गाजियाबाद, संवाददाता। 108 एवं 102 सरकारी एंबुलेंस कांवड़ यात्रा में जमकर दौड़ी। एंबुलेंस से...
गाजियाबाद, संवाददाता। 108 एवं 102 सरकारी एंबुलेंस कांवड़ यात्रा में जमकर दौड़ी। एंबुलेंस से 534 कावंडिय़ों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इनमें 170 कांवडिय़ां एनएच-9 और दिल्ली मेरठ मार्ग पर घायल हुए। इन्हें डासना, एमएमजी व संजयनगर के संयुक्त अस्पताल में उपचार कराया गया।
कांवड़ यात्रा में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सतर्क रहा। विभाग की ओर से कांवड़ मार्ग पर 20 स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाए गए। सरकारी और निजी अस्पतालों में 180 बेड रिजर्व रहे। सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर और स्टाफ को मौजूद रहा। कांवड़ यात्रा के दौरान 24 जुलाई से तीन अगस्त तक 108 व 102 एंबुलेंस को भी मार्ग व अन्य स्थानों पर तैनात किया गया। जिससे सडक़ दुघर्टना व अन्य कारण से किसी कावंडियां की तबीयत खराब होने पर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल रेफर किया जा सकें। एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंह बसोया ने बताया की जिले में 108 सेवा वाली 16 व 102 वाली 17 संचालित है, इसमें कांवड़ यात्रा के दौरान 108 की 15 और 102 से 10 एम्बुलेंस अलर्ट मोड पर रही और पूरे जनपद को कवर किया गया। 11 दिवस में एंबुलेंस 108 व 102 की सहायता से 534 कांवडिय़ों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें मुरादनगर क्षेत्र से 130, मोदीनगर क्षेत्र से 95, लोनी से 139 व डासना, जिला एमएमजी अस्पताल व संजयनगर में 170 गंभीर कांवडिय़ों को अस्पताल पहुंचाया गया। इन गंभीर कावंडिय़ों में सडक़ दुर्घटना, गर्मी व उमस के चलते डिहाइडे्रशन की चपेट में आने व बुखार अन्य मामले वाले शामिल रहे।