ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव से लगा जाम

बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव से लगा जाम

वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आएट्रांस हिंडन। संवाददातामंगलवार दोहपर बारिश के बाद टीएचए की सड़कों पर जलभराव से जाम लगा रहा। जलभराव से सड़कों पर वाहनों की गति धीमी पड़ गई थी। वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आए।...

बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव से लगा जाम
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 11 Jul 2017 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आएट्रांस हिंडन। संवाददातामंगलवार दोहपर बारिश के बाद टीएचए की सड़कों पर जलभराव से जाम लगा रहा। जलभराव से सड़कों पर वाहनों की गति धीमी पड़ गई थी। वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आए। यातायात पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी रही। रात सात बजे के करीब दबाव कम होने पर यातायात सामान्य हुआ।मंगलवार दोपहर करीब दो बजे तेज बारिश से जीटी रोड, सीआईएसएफ और भोपुरा तिराहे के पास सड़क पर जलभराव हो गया। इससे वाहनों की गति धीमी पड़ गई। तीनों सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया। भोपुरा तिराहे पर तीनों तरफ करीब 200 मीटर तक वाहनों की लाइनें लग गईं। वहीं जीटी रोड पर दिल्ली बार्डर से हिंडन पुल तक वाहन रेंगते नजर आए। सीआईएसएफ रोड पर कनावनी पुलिस के पास जाम लगा रहा। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची यातायात पुलिस जाम को खुलवाने में लगी रही। शाम सात बजे के बाद वाहनों का दबाव कम होने पर यातायात समान्य हुआ। लिंक रोड के लालबत्ती पर जामलिंक रोड पर बीकानेर लालबत्ती, वैशाली मेट्रो स्टेशन, डाबर तिराहा पर भी बारिश के कारण जाम की स्थिति बनी रही। मोहन नगर से यूपीगेट जाने वाले में लोगों का आधे घंटे का अतिरिक्त समय लगा। यातायात निरीक्षक इंस्पेक्टर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि बारिश के कारण जलभराव से जाम की स्थिति बन गई थी। यातायात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे हुए थे। शालीमार गार्डन में सीवर ओवर फ्लो से लोग परेशानट्रांस हिंडन। संवाददाताशालीमार गार्डन में सीवर ओवर फ्लो से लोग परेशान हैं। यहां की मुख्य सीवर लाइन से पानी का निकासी बंद है। इस वजह से सीवर का गंदा पानी सड़क पर भरा है। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी होती है।शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान हैं। यहां की मुख्य सीवर लाइन बंद है। वहीं सीवर लाइन पुरानी होने से क्षतिग्रस्त भी हो चुकी है। इस वजह से सीवर का पानी सड़क पर भरा है। लोगों ने सीवर की सफाई के लिए निगम में शिकायत भी की गई। इसके बाद भी सीवर की सफाई नहीं कराई गई है। लोगों का कहना है कि शालीमार गार्डन का सीवर पंपिंग स्टेशन पाइप मार्केट में बना है। बिजली कटौती होने से मोटर बंद हो जाते हैं, इस वजह से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बन जाती है। शालीमार गार्डन निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि नगर निगम से मशीन से सीवर की सफाई की मांग की गई। इसके लिए शिकायत करने पर सीवर की सफाई नहीं की गई। यदि निगम ने जल्द समस्या का समाधान नहीं किया, तो निगम में प्रदर्शन किया जाएगा।शालीमार गार्डन में मशीन से सीवर की सफाई कराई जाएगी। इसके लिए मुख्यालय से मशीन मांगी गई है।डीके सत्संगी, अवर अभियंता, नगर निगम बारिश में सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशानटीएचए में बारिश से मुख्य सड़कों पर पानी भर गया। इस वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत भी हुई। ऐसे में टूटी सड़कों पर वाहन चालकों को ज्यदा मुश्किल हो गई। राजेन्द्र नगर चिकित्सालय के सामने टूटी सड़क पर पानी भरने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। वहीं बारिश से साहिबाबाद, कड़कड़ मॉडल, पीर कॉलोनी, अर्थला, डीएलएफ, गरिमा गार्डन, पसौंडा, भोपुरा, श्यामपार्क, जीटी रोड, राजेंद्र में राम मनोहर लोहिया पार्क के सामने आदि जगह पानी भर गया। शालीमार गार्डन निवासी कुलदीप तोमर ने बताया कि नगर निगम ने मुख्य नालों की सफाई का काम पूरा नहीं किया है। नालों में सिल्ट जमा होने से पानी का निकासी बंद है। ऐसे में बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया। इस संबंध में सफाई निरीक्षक योगेन्द्र यादव ने बताया कि नगर निगम पोर्कलेन मशीन से नालों की सफाई करा रहा है। इसके लिए तेजी से काम कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें