किसानों की समस्या सुनकर समाधान का दिया आश्वासन
मुरादनगर। किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष एवं भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव ने चार...

मुरादनगर। किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष एवं भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव ने चार गांवों में किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उसके समाधान का आश्वासन दिया। भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव जिलाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के निर्देश पर मिल्क रावली, नेकपुर, ढिंडार, सुठारी गांव में किसानों से मुलाकात करके उनकी समस्या सुनी। किसानों ने गन्ने का भुगतान कराने की मांग रखी। शिव कुमार शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी बात को ऊपर तक ले जाया जायेगा। चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिला पंचायत प्रतिनिधि विकास यादव, विजेंद्र शर्मा, रविंद्र चौधरी, लोकेंद्र चौधरी, सेंसरपाल, जयवीर चौधरी, बॉबी चौधरी, मनोज चौधरी, ओमपाल चौधरी, प्रवीन चौधरी, इरशाद, प्रियांशु त्यागी आदि मौजूद रहे।
