ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद अपर मुख्य सचिव ने किया तहसील का निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव ने किया तहसील का निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव ने किया तहसील का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव (लोक निर्माण विभाग) ने शनिवार को तहसील का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये और साथ ही किसानें व गरीबों की शिकायतों व समस्याओं को...

अपर मुख्य सचिव ने किया तहसील का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 19 Aug 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अपर मुख्य सचिव ने किया तहसील का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव (लोक निर्माण विभाग) ने शनिवार को तहसील का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये और साथ ही किसानें व गरीबों की शिकायतों व समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निस्तारण के आदेश दिए। अपर मुख्य सचिव सदाकांत शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जिलाधिकारी मिनिष्ति एस के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे। जनपद के नोडल अधिकारी सदाकांत एसडीएम अतुल कुमार और तहसीलदार के साथ आरके कार्यालय पहुंचे और यहां मौजूद लिपिकों से उनके काम के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने एसडीएम से दस्तावेजों का निरीक्षण कराने की बात कही। इस पर एसडीएम ने उनसे अपने कार्यालय में चलने का आग्रह किया जहां उनके बैठने का पहले से ही इंतजाम किया गया था किंतु अपर मुख्य सचिव ने एसडीएम कार्यालय के बजाये तहसीलदार कार्यालय में बैठने की इच्छा जताई ताकि वे किसानों से संबंधित अधिकांश मामलों का निरीक्षण कर सके। किसान की समस्याओं से संबंधित फाइलों का निरीक्षण कर एसडीएम को किसानों की समस्याओं को वरीयता के तौर पर हल करने के निर्देश दिए। जीडीए द्वारा मोदीनगर में बाह्य शुल्क को घटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है वे शीघ्र इस शुल्क को कम करायेंगे ताकि लोग अपने मकानें व प्रतिष्ठानों नक्शे पास करा सके। उन्होंने नगर में हाइवे पर होने वाले जलभराव को लेकर जलनिकासी के लिये भी अलग से योजना तैयार कराने के निर्देश डीएम मिनिष्ति एस को दिये। बॉक्स -- किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नजर आए अपर मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव किसानों की खेती संबंधित समस्याओं को लेकर गंभीर नजर आये। उन्होंने तहसीलदार के कार्यालय में बैठकर किसानों के चल रहे वाद से संबंधित फाइलों का बारीकि से निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को किसानें के वाद निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बरसात के दौरान होने वाले संक्रमित रोगों की रोकथाम के लिये जरूरी कदम उठाये जाने और सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जांचने के निर्देश दिये ताकि लोगों को बीमारी से बचाने के साथ साथ उचित ईलाज उपलब्ध कराया जा सके। ----------- युवक-युवती ने किया प्रेम विवाह, गांव में तनाव मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अलग अलग धर्मों के युवक युवती द्वारा प्रेम विवाह किये जाने का मामला सामने आया है। युवती ने अपनी शादी संबंधित दस्तावेज पुलिस के पास प्रस्तुत कराकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर गांव में इस मामले को लेकर भारी तनाव व्याप्त है। शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में एसएचओ संजय वर्मा का कहना है कि युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद दम्पत्ति को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। ---------- दौड़ प्रतियोगिता आयोजित मोदीनगर। गांव रोरी में शनिवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाराजा सूरजमल अखाड़ा द्वारा शनिवार की शाम आयोजित 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न गांव के तीस युवकों ने भाग लिया। प्रथम स्थान सुमित व द्वितीय स्थान पैंगा निवासी कोसी ने हासिल किया जबकि तीसरे स्थान पर चुडियाला निवासी गौरव रहे। आयोजकों में शामिल परविन्द्र आर्य व सतेन्द्र पंवार आदि ने विजेताओं को ट्रॉफी व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें