मोदी विजन को मिशन बनाते हैं : योगेंद्र उपाध्याय
गाजियाबाद में एबीवीपी के 65वें प्रांतीय अधिवेशन में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि एबीवीपी केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक क्रांति है। उन्होंने...
गाजियाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 65वें प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जो पहले विजन देते हैं फिर उसे मिशन बनाते हैं, वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में आज हम उच्च पायदान पर हैं और विश्व में पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। दीन दयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि एबीवीपी मात्र छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक क्रांति है। 70 साल पहले शिक्षा नीति कैसी हो, इसका ब्लूप्रिंट सिर्फ एबीवीपी के पास था। शिक्षा वह है जो हमें विज्ञान सिखाए और स्वावलंबी बनाए। उन्होंने कहा कि जब पूरे विश्व में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं थी, तब भारत में 17 विश्वविद्यालय थे। एबीवीपी राजनीति में नहीं पड़ती, लेकिन राजनीति में खड़ी रहती है उसे सुधारने के लिए। प्रदेश अध्यक्ष ने एबीवीपी को विश्व का सबसे बड़ा और छात्र हित में कार्य करने वाला संगठन बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष हरिप्रसाद ने भी अपने विचार रखे। मौके पर अनिल सांवरिया, तनिष्क शिशौदिया, दीपक भारद्वाज, अनिल गर्ग, क्षमा शर्मा समेत 500 से अधिक संगठन और पदाधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले उत्तर प्रदेश में होता है कार्य : आशुतोष मांडवी
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष मांडवी ने कहा कि किसी भी कार्य और योजना को लागू करने का काम सबसे पहले उत्तर प्रदेश में होता है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा है। एबीवीपी केवल धरना-प्रदर्शन करने वाला नहीं, बल्कि रचनात्मक कार्य करने वाला संगठन है। कश्मीर में आतंकवाद की बात हो या आंदोलन और प्रदर्शन के जरिए भ्रष्टाचार मिटाने की, एबीवीपी ने सराहनीय काम किया है। एबीवीपी छात्रों को शिक्षित-प्रशिक्षित कर देश और समाज भावना पैदा करने का काम कर रही है।
आज निकलेगी शोभा यात्रा
तीन दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को एबीवीपी की तरफ से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर नवयुग मार्केट पर पहुंचेगी। यहां पदाधिकारियों का संबोधन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।