ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद नगर निगम के 900 पार्कों की लाइटें खराब

नगर निगम के 900 पार्कों की लाइटें खराब

गाजियाबाद। कमलेश पटेल । नगर निगम के 900 पार्कों की चार सौ लाइटें खराब हैं। उद्यान विभाग के सर्वे में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई...

नगर निगम के 900 पार्कों की लाइटें खराब
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 05 Dec 2018 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

उद्यान विभाग के सर्वे में खुलाया हुआ, 400 सौ लाइट खराब मिली हैं गाजियाबाद। कमलेश पटेल नगर निगम के 900 पार्कों की चार सौ लाइटें खराब हैं। उद्यान विभाग के सर्वे में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। नगर निगम ने 48 हजार लाइटें लगाकर शहर को रोशन करने का दावा किया था। इस दावे में पार्कों में खराब लाइटें ठीक कराई जानी थीं, ताकि शहर के लोगों को पार्कों में टहलने पर कोई दिक्कत न आए। रिपोर्ट के अनुसार, जिम्मेदार अधिकारी केवल कागजों में ही पार्कों में लाइट लगाते रहे। इसके बाद उद्यान विभाग ने अपने स्तर पर पार्कों में खराब लाइटों का सर्वे कराया। सर्वे में यह खुलासा हुआ कि 900 पार्कों की 400 लाइटें खराब हैं। इन लाइटों के खराब होने की वजह से लोगों को पार्कों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात को जल्दी अंधेरा होने की वजह से लोगों ने पार्कों में टहलना कम कर दिया है। रिपोर्ट आने के बाद अधिकारी फिर से लाइटें लगाने कवायद शुरू करने में जुट गए हैं। 2100 स्ट्रीट लाइट लगी है शहर में 1,250 पार्क हैं। इन्हें रोशन करने के लिए नगर निगम की ओर से करीब 2,300 लाइटें लगाई गईं हैं। प्रमुख 350 पार्कों में लाइट की स्थिति कुछ बेहतर है, लेकिन 900 पार्कों की हालत प्रकाश व्यवस्था के मामले में काफी खराब मिली है। इन पार्कों में करीब 21 सौ लाइट लगी हुई हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सर्वे नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर में प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। नगर निगम ने खराब पार्कों में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर खांका खींचना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सर्वे कराया गया है। शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं शहर के पार्कों में प्रकाश व्यवस्था खराब होने की शिकायत पहले कई मर्तबा लोगों ने दी, लेकिन निगम के अधिकारियों ने कभी ध्यान नहीं दिया। हालांकि अब स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सर्वे कराया है। टहलने वालों को राहत शहर में सुबह और शाम पार्कों में टहलने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन अंधेरा होने के कारण लोग ज्यादा देर तक पार्कों में नहीं रुक पाते। सुबह जल्दी टहलने वाले लोगों को भी पार्कों में जाने में परेशानी होती है। अब निगम पार्कों की लाइट ठीक कराएगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। वर्जन पार्कों में जहां भी लाइटें खराब मिली हैं, उन्हें ठीक कराई जा रही है। जहां पर नई लाइट लगने की आवश्यकता है। अब वहां पर नई लाइट लगवाई जाएगी। जल्द ही कवायद शुरू कर दी जाएगी। - मनोज प्रभात, अधिशासी अभियंता, प्रकाश विभाग नगर निगम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें