Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबाद80 thousand rupees were stolen from the bank account by cheating

झांसा देकर बैंक खाते से 80 हजार उड़ाएं

झांसा देकर बैंक खाते से 80 हजार उड़ाएं लोनी। साइबर ठगो ने एक युवक को

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 4 Aug 2024 02:15 PM
share Share

झांसा देकर बैंक खाते से 80 हजार उड़ाएं
लोनी। साइबर ठगो ने एक युवक को ऑन लाइन किए गए आर्डर को केंसिल करने का झांसा देकर उसके बैंक खाते का नम्बर पूछ लिया और उससे 80 हजार रूपये उड़ा लिए। पीडित ने लोनी बार्डर बार्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

लोनी बार्डर थाने के बेहटाहाजीपुर गांव में रहने वाले विपिन कुमार धींगान ने बताया कि उसका खाता यूनियन बैंक की बुढाना मुजफ्फरनगर शाखा में है। आरोप है कि उसने अमॉजोन पर ऑन लाइन कुछ आर्डर किया था। एक जौलाई को उसके मोबाइल पर कॉल आई कि वह अमॉजोन से बोल रहे हैं, आपका जो आर्डर डिलवर करना था, वह उनके कर्मचारी से खो गया है। जिसके चलते वह उसके पैसे लौटा रहे हैं, कृपया अपना खाता नम्बर बता दें। जैसे ही उसने अपना खाता नम्बर बताया उसका मोबाइल हैक हो गया और तीन बार में उसके खाते से 80 हजार रूपये निकाल लिए गए। पीडित ने साइबर ठगों के खिलाफ लोनी बार्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें