ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सात दिन में 65 किलोमीटर सड़क गड्ढामुक्त होगी

सात दिन में 65 किलोमीटर सड़क गड्ढामुक्त होगी

नगर निगम अगले सात दिनों में 65 किलोमीटर लंबी सड़क को गड्ढामुक्त करेगा। निगम अधिकारियों का दावा है कि अभी तक 63 किलोमीटर सड़क के गड्ढे भरे जा चुके हैं। शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 78 किलोमीटर में...

सात दिन में 65 किलोमीटर सड़क गड्ढामुक्त होगी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 08 Jun 2017 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम अगले सात दिनों में 65 किलोमीटर लंबी सड़क को गड्ढामुक्त करेगा। निगम अधिकारियों का दावा है कि अभी तक 63 किलोमीटर सड़क के गड्ढे भरे जा चुके हैं। शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 78 किलोमीटर में से मात्र 15 किलोमीटर की सड़क बची है। निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय चौहान का कहना है कि शासन की ओर से मांगी गई रिपोर्ट में 78 किलोमीटर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना था। इन सड़कों पर 4.6 करोड़ रुपये खर्च होगा। अभी तक 63 किलोमीटर सड़क को गड्ढामुक्त किया जा चुका है। इसके साथ ही अब नए सर्वे में 50 किलोमीटर की अतिरिक्त सड़कों को भी गड्ढामुक्त किया जाना है। इन सड़कों पर 3.26 करोड रुपये खर्च होंगे। इन कार्यों के टेंडर खुल चुके हैं। अगले एक दो दिनों मे वर्कऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। अगले सात दिनों में करीब 65 किलोमीटर तक की सडकों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। संजय चौहान के मुताबिक 15 जून के बाद लोगों से पूछा जाएगा कि उनका क्षेत्र में यदि किसी सड़कों पर गड्ढा है तो वो बताएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें