ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद बीएसए ने छह शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की

बीएसए ने छह शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की

बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के छह सरकारी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। यह शिक्षक वर्ष 2012 से अलग-अलग स्कूलों में अनुपस्थित चल रहे थे। विभाग के कई बार नोटिस भेजने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर...

बीएसए ने छह शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 29 Jul 2017 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के छह सरकारी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। यह शिक्षक वर्ष 2012 से अलग-अलग स्कूलों में अनुपस्थित चल रहे थे। विभाग के कई बार नोटिस भेजने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर शिक्षकों को बर्खास्त करने का फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जिले में छह शिक्षक पिछले पांच साल से अलग-अलग ब्लॉक में अनुपस्थित चल रहे थे। अनुपस्थिति के चलते शिक्षकों का वेतन पहले ही रोक दिया गया था। इन शिक्षकों को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था, जिसके चलते उन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। इनमें भोजपुर ब्लॉक में तैनात रेनू बंसल, रजापुर ब्लॉक की ऊषा मौर्या, लोनी ब्लॉक से फरहान नवाब, मुरादनगर में खान जमाल करीमुद्दीन, लोनी ब्लॉक की सोनिया कपूर और मुरादनगर ब्लॉक के सलीम अख्तर शामिल हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों को निष्कासित करने के बाद विभाग द्वारा जांच की जाएगा कि यह कहीं और सरकारी सेवा में तो नहीं हैं। ऐसा पाए जाने के बाद इन पर विभाग की ओर से एफआईआर कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें