युवक से ठगे 30 हजार
मुरादनगर। मोबाइल नंबर पर लक्की ड्रा में बाइक व 10 ग्राम सोने का सिक्का निकलने
मुरादनगर। मोबाइल नंबर पर लक्की ड्रा में बाइक व 10 ग्राम सोने का सिक्का निकलने का झांसा देकर युवक से 35 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस से पीडि़त ने गुहार लगाई है।
मूलरूप से बिहार निवासी दिनेश कुमार राधेश्याम विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते है, वह साहिबाबाद की प्राइवेट कंपनी में काम करते है। दिनेश कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर पर लक्की डृा में पल्सर बाइक व 10 ग्राम सोने का सिक्का निकला है। ईनाम पाने के लिए आपको इसका टैक्स जमा करना होगा। इसके बाद दिनेश कुमार को एक बैंक खाते में 20 हजार रुपये डालने को कहा गया, उसने प्रक्रिया पूरी पूर्ण की। अगले दिन फिर खाते में 15 हजार रुपये डलवा लिये। इसके बाद 3 अगस्त को फोन आया कि आपको ड्रा का सामान नहीं मिलेगा, आपने जो रुपये खातें में डाले है वहीं वापस मिल जायेंगे। इसके बाद दिनेश कुमार को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। बताया कि अब वह फोन नंबर बंद आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। मामला साइबर सेल से जुड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।