युवती नकदी और गहने लेकर फरार
मोदीनगर की एक कॉलोनी की 22 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। युवती एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने लेकर गई है। 14 जुलाई की रात को एक युवक ने उसका अपहरण किया। परिवार ने पुलिस...

मोदीनगर,संवाददाता। नगर की एक कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती अपने साथ घर में रखे एक लाख रुपये नकदी और सोने चांदी के गहने भी ले गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती परिवार सहित रहती है। उन्होंने बताया कि गत 14 जुलाई की रात को करीब बारह बजे मेरी 22 वर्षीय पुत्री को एक युवक अपहरण करके ले गए। युवती घर में रखे एक लाख रुपए की नकदी,सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल भी ले गई। जब युवक के घर इसकी शिकायत करने गए तो उन्होने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहररी दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अंकित जाटव,चंद्रकिरण,मुकेश,अंशु व रोहित निवासी गांव बेगमाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवती की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




