ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद 18 स्थानों के पानी के नमूने फेल

18 स्थानों के पानी के नमूने फेल

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से लिया गया पानी का नमूना जांच में फेल हो गया है। यहंा का पानी पीने लायक नहीं है। पानी में क्लोरीन की मात्र जीरो मिली।...

18 स्थानों के पानी के नमूने फेल
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 13 Jun 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से लिया गया पानी का नमूना जांच में फेल हो गया है। यहंा का पानी पीने लायक नहीं है। पानी में क्लोरीन की मात्र जीरो मिली। विभाग ने रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। स्वासथ्य विभाग ने पिछले माह सिद्धार्थ विहार, सर्वोदय कालोनी, बिहारीपुरा,आदर्श कालोनी और सुदामापुरी आदि से पानी के नमूने लिए थे। इसमें सभी नमूने फेल हो गए हैं। सिद्धार्थ विहार के 10 नमूने, बिहारीपुरा और सुदामापुरी के3- 3, सर्वोदय कालोनी और आदर्श कालोनी में में 1-1 जांच में फेल पाए गए हैं। विभाग ने रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। शरद पाण्डेय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें