ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद 147 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई

147 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई

शासन से फटकार के बाद जिले में एंटी भूमाफिया अभियान में फिर से तेजी आ गई। अकबरपुर बहरामपुर में बुधवार को नगर निगम और ग्रामसभा की 147 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की पांच हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटवाया गया।...

शासन से फटकार के बाद जिले में एंटी भूमाफिया अभियान में फिर से तेजी आ गई। अकबरपुर बहरामपुर में बुधवार को नगर निगम और ग्रामसभा की 147 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की पांच हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटवाया गया।...
1/ 3शासन से फटकार के बाद जिले में एंटी भूमाफिया अभियान में फिर से तेजी आ गई। अकबरपुर बहरामपुर में बुधवार को नगर निगम और ग्रामसभा की 147 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की पांच हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटवाया गया।...
शासन से फटकार के बाद जिले में एंटी भूमाफिया अभियान में फिर से तेजी आ गई। अकबरपुर बहरामपुर में बुधवार को नगर निगम और ग्रामसभा की 147 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की पांच हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटवाया गया।...
2/ 3शासन से फटकार के बाद जिले में एंटी भूमाफिया अभियान में फिर से तेजी आ गई। अकबरपुर बहरामपुर में बुधवार को नगर निगम और ग्रामसभा की 147 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की पांच हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटवाया गया।...
शासन से फटकार के बाद जिले में एंटी भूमाफिया अभियान में फिर से तेजी आ गई। अकबरपुर बहरामपुर में बुधवार को नगर निगम और ग्रामसभा की 147 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की पांच हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटवाया गया।...
3/ 3शासन से फटकार के बाद जिले में एंटी भूमाफिया अभियान में फिर से तेजी आ गई। अकबरपुर बहरामपुर में बुधवार को नगर निगम और ग्रामसभा की 147 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की पांच हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटवाया गया।...
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 14 Dec 2017 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

शासन से फटकार के बाद जिले में एंटी भूमाफिया अभियान में फिर से तेजी आ गई। अकबरपुर बहरामपुर में बुधवार को नगर निगम और ग्रामसभा की 147 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की पांच हेक्टेयर जमीन से कब्जा हटवाया गया। जमीन पर बने कई मकान और मैरिज होम ध्वस्त करा दिए गए। इस दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का हल्का विरोध भी किया।

शासन स्तर से कुछ दिन पहले एंटी भूमाफिया अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंस कर समीक्षा की थी। इसमें जिला प्रशासन ने जमीन कब्जा मुक्त होने की रिपोर्ट के बारे में बताया गया। सूत्रों ने बताया कि शासन के आला अधिकारी एंटी भू माफिया अभियान के तहत हुई अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशानुसार अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियओं के खिलाफ गुंडा और गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अकबरपुर बहरामपुर में पहुंची। टीम ने जमीन पर बने कुछ मकानों को तोड़ना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके बुला लिया गया। भारी पुलिस बल देखकर लोग ज्यादा विरोध नहीं कर सके। इतना ही नहीं अवैध कब्जे की एक बड़े हिस्से पर मैरिज भी बना हुआ था। नगर निगम की टीम के पैमाइश करने पर पता चला कि जमीन उनकी है। इसके बाद जेसीबी से मैरिज को ध्वस्त कर दिया गया।

मैरिज होम में शादी थी

प्रशासन की टीम ने जिस मैरिज होम को ध्वस्त किया उसमें वह शादी के लिए बुक था। उसमें शादी की तैयारियां चल रही थी। बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के लोग शादी का सामान लेकर पहुंच गए थे। मैरिज होम संचालक ने भी प्रशासन से कार्रवाई न करने का अनुरोध किया।

परिषद ने सिद्धार्थ विहार में अवैध कब्जा हटाया

ट्रांस हिंडन। आवास विकास परिषद की टीम ने सिद्धार्थ विहार योजना के सेक्टर-5 में दूसरे दिन भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई रही। बुधवार को दिनभर टीम कार्रवाई में जुटी रही। मंगलवार को अंधेरा होने से कार्रवाई को बीच में रोक दिया गया था।

परिषद के सहायक अभियंता एमबी कौशिक ने बताया कि आवास विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना में सेक्टर-5 में करीब एक एकड़ जमीन पर भू माफिया ने कब्जा कर रखा था। आवास एवं विकास चाहते हुए भी कब्जा नहीं ले पा रहा था। परिषद ने डीएम के साथ बैठक कर एंटी भूमाफिया में शामिल करा दिया था। इसके बाद मंगलवार को टीम ने कार्रवाई की । मंगलवार को रात होने से कार्रवाई को बीच में रोक दिया था। बुधवार को टीम सुबह पहुंची और झुग्गियों को गिरा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें