ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद हथियार खरीदने की होड़, पहले ही दिन 100 फॉर्म बिके

हथियार खरीदने की होड़, पहले ही दिन 100 फॉर्म बिके

-50 रुपये में मिल रहा फार्म

हथियार खरीदने की होड़, पहले ही दिन 100 फॉर्म बिके
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 15 Oct 2018 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

-50 रुपये में मिल रहा फार्म

-लाइसेंस खरीदने के लिए मारामारी मची

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता

शस्त्र लाइसेंस के लिए पहले दिन सोमवार को 100 फार्म खरीदे गए। एक फार्म 50 रुपये में मिल रहा है। लाइसेंस बनवाने के लिए अभी से ही लोगों ने सिफारिश लगानी शुरू कर दी है।

शस्त्र लाइसेंस पर काफी लंबे समय से रोक लगी थी। शासन ने कुछ दिन पहले ही लाइसेंस पर लगी रोक हटा दी है। हालांकि शासन का आदेश जिला प्रशासन को समय पर नहीं मिला। इस वजह से फार्म मिलने का काम देरी से शुरू किया गया।

शासनादेश मिलते ही कलेक्ट्रेट में शस्त्र लाइसेंस के फार्म की खरीदारी शुरू हो गई। सोमवार को पहले दिन 100 लोगों ने फार्म खरीदे। फार्म खरीदने के लिए काउंटर पर लोगों की मारामारी मची रही। दस से ज्यादा महिलाओं ने भी फार्म खरीदे। शासन ने आठ श्रेणी के आवेदकों को वरीयता देने के आदेश दिए हैं। इनमें अपराध पीड़ित, राज्य,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज, सैनिक, अर्द्धसैनिक, पुलिसकर्मी, एमएलए और एमपी व विभिन्न विभागों के ऐसे कर्मचारी जो प्रवर्तन कार्य में लगे हों, बैंक संस्थागत वित्तीय संस्थाएं,वरासतन और उद्यमियों को वरीयता दी जाएगी। लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों ने अभी से ही अधिकारियों के पास सिफारिश लगवानी शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें