ट्रेंडिंग न्यूज़

खबर का जोड़

-विवि की ओर से यूजी में दाखिले के लिए जिले के लगभग 50 निजी और छह एडिड कॉलेज के लिए मेरिट जारी हुई थी। जिले के एडिड और राजकीय विद्यालयों में लगभग साढ़े नौ हजार सीटों पर दाखिले के लिए छात्रों ने आवेदन...

खबर का जोड़
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 25 Jun 2019 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के लगभग 50 निजी और छह एडेड कॉलेज के लिए जारी हुई थी लिस्ट -विवि की ओर से स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए जिले के लगभग 50 निजी और छह एडेड कॉलेज के लिए मेरिट जारी हुई थी। जिले के एडेड और राजकीय विद्यालयों में लगभग साढ़े नौ हजार सीटों पर दाखिले के लिए छात्रों ने आवेदन किए थे। इनमें से एमएमएच कॉलेजों में बीए में 600, बीएससी में 420 व बीकॉम में 550, एमएम डिग्री कॉलेज मोदी नगर बीए में 240, बीकॉम में 120 व बीएससी में 240, शंभूदयाल में बीए में 480 व बीकॉम में 180, केडी कॉलेज सिंभावली बीए में 360, बीएससी एग्री. 120 व बीएससी 120, जनता डिग्री कॉलेज पतला बीए में 140 और गिन्नी देवी कॉलेज मोदीनगर बीए में 480, बीएससी गृहविज्ञान में 60 और बीएसी में 60 सीटें हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें